ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीराजीव चंद्रशेखर ने स्वदेशी किट 'इंडस' का अनावरण किया

राजीव चंद्रशेखर ने स्वदेशी किट 'इंडस' का अनावरण किया

बेंगलुरु । एजेंसी केंद्रीय उद्यमिता, कौशल विकास, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर...

राजीव चंद्रशेखर ने स्वदेशी किट 'इंडस' का अनावरण किया
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 18 Oct 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बेंगलुरु । एजेंसी

केंद्रीय उद्यमिता, कौशल विकास, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को स्वदेशी किट 'इंडस' (इनोवेशन डेवलपमेंट अपस्किलिंग)लॉन्च किया। 'इंडस' सिंगल बोर्ड आईओटी प्लेटफॉर्म है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) द्वारा क्रेडिट कार्ड के आकार की विकसित ये किट छह सेंसर, एक्चुएटर्स, कनेक्टिविटी और डिबगर इंटरफेस से लैस है।

कॉम्पैक्ट और आसानी से पोर्टेबल आईओटी किट ड्रोन सहित अन्य अनुप्रयोगों की श्रृंखला में स्थानीय और स्मार्ट समाधानों के विकास की सुविधा प्रदान करेगा।

चंद्रशेखर ने सीडीएसी-बेंगलुरु में विकसित अन्य नवीन तकनीकों का भी निरीक्षण किया।

प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों और स्टार्ट-अप के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान चंद्रशेखर ने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार देश को इलेक्ट्रॉनिक्स और तकनीकी के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की अपनी महत्वाकांक्षा में गंभीर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें