ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीराजस्थान को केंद्र सरकार की मदद की जरूरत : गहलोत

राजस्थान को केंद्र सरकार की मदद की जरूरत : गहलोत

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑक्सीजन व दवाओं की कमी पर...

राजस्थान को केंद्र सरकार की मदद की जरूरत : गहलोत
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 30 Apr 2021 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑक्सीजन व दवाओं की कमी पर चिंता जताते हुए शुक्रवार को केंद्र सरकार से मदद मांगी। गहलोत ने कहा है कि राजस्थान को केंद्र सरकार की मदद की जरूरत है।

गहलोत ने ट्वीट किया, हमारा प्रयास है कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कोरोना महामारी का मुकाबला करें। ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी बेहद व्यथित करने वाली है। हम केंद्र सरकार से बार-बार निवेदन कर रहे हैं कि अन्य राज्यों और विदेशों से मदद लेकर राजस्थान एवं अन्य राज्यों की भी सहायता करें। गहलोत के अनुसार, राजस्थान में लगभग 1.70 लाख उपचाराधीन मरीज हैं। मानकों के अनुसार करीब 12 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, यानी राजस्थान में करीब 20,400 मरीजों को आज ऑक्सीजन की आवश्यकता है। उनके मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की गणना के आधार पर आज राज्य को 466 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है लेकिन फिलहाल सिर्फ 265 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही मिल पा रही है। प्रदेश में करीब 201 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की कमी है। उन्होंने लिखा है कि राज्य में संक्रमित मामले देश के कुल संक्रमितों का पांच प्रतिशत है लेकिन ऑक्सीजन आवंटन सिर्फ 1.6 प्रतिशत है। गहलोत के मुताबिक राज्य को एक सप्ताह के भीतर कुल 550 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी। केंद्र सरकार से पुन: अनुरोध है कि आपातस्थिति के तौर पर राज्य को 201 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आज ही आवंटित की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र राज्यों को एक दूसरे की मदद की छूट दे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें