Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीRail Minister Ashwini Vaishnav highlights amenities for loco pilots says it s a crucial part of railway family

केंद्र ने लोको पायलट के लिए सात हजार से अधिक एसी केबिन मुहैया कराएः वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोको पायलटों के लिए सुविधाओं का विस्तार से जिक्र किया और कहा कि यह रेलवे परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा है। 2014 के बाद लोको पायलटों के लिए सुधार हुआ है और भविष्य में भी...

केंद्र ने लोको पायलट के लिए सात हजार से अधिक एसी केबिन मुहैया कराएः वैष्णव
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 05:53 PM
हमें फॉलो करें

नई दिल्ली, एजेंसी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि लोको पायलट रेलवे परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने लोको पायलटों के लिए सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र ने उनके लिए सभी 558 विश्राम कक्षों में एसी कक्षों की व्यवस्था की है। यही नहीं, 7,075 रेलवे इंजनों एसी केबिन की भी सुविधा मौजूद है। लोको पालयटों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को रेल मंत्री से मुलाकात कर अपनी परेशानियों को उठाया था। बाद में वैष्णव ने सोशल मीडिया एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस के काल से आज हम भारतीय रेलवे को एक बेहतर स्थिति में लाने में कामयाब हुए है। लोको पायलट के लिए सुविधाओं में 2014 के बाद लगातार सुधार हुआ है और आगे भविष्य में भी उन्हें और ज्यादा सुविधाएं देने के लिए हम तत्पर हैं।

लोको पायलट को मिलने वाली सुविधाओं को गिनाया

केंद्रीय मंत्री ने अपनी पोस्ट में लोको पायलटों को मिलने वाली सुविधाओं का विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने केंद्र में मोदी सरकार के गठन से पहले और वर्तमान में मिलने वाली सुविधाओं का विस्तार से जिक्र किया।

सुविधाए 2004-2014 2014-2024

एसी विश्राम कक्ष 0 558

एसी इंजन कक्ष 0 7,075

शौचालय सुविधा युक्त इंजन केबिन 0 815

इंजन केबिन में आरामदायक सीटें 719 7826

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें