केंद्र ने लोको पायलट के लिए सात हजार से अधिक एसी केबिन मुहैया कराएः वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोको पायलटों के लिए सुविधाओं का विस्तार से जिक्र किया और कहा कि यह रेलवे परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा है। 2014 के बाद लोको पायलटों के लिए सुधार हुआ है और भविष्य में भी...
नई दिल्ली, एजेंसी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि लोको पायलट रेलवे परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने लोको पायलटों के लिए सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र ने उनके लिए सभी 558 विश्राम कक्षों में एसी कक्षों की व्यवस्था की है। यही नहीं, 7,075 रेलवे इंजनों एसी केबिन की भी सुविधा मौजूद है। लोको पालयटों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को रेल मंत्री से मुलाकात कर अपनी परेशानियों को उठाया था। बाद में वैष्णव ने सोशल मीडिया एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस के काल से आज हम भारतीय रेलवे को एक बेहतर स्थिति में लाने में कामयाब हुए है। लोको पायलट के लिए सुविधाओं में 2014 के बाद लगातार सुधार हुआ है और आगे भविष्य में भी उन्हें और ज्यादा सुविधाएं देने के लिए हम तत्पर हैं।
लोको पायलट को मिलने वाली सुविधाओं को गिनाया
केंद्रीय मंत्री ने अपनी पोस्ट में लोको पायलटों को मिलने वाली सुविधाओं का विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने केंद्र में मोदी सरकार के गठन से पहले और वर्तमान में मिलने वाली सुविधाओं का विस्तार से जिक्र किया।
सुविधाए 2004-2014 2014-2024
एसी विश्राम कक्ष 0 558
एसी इंजन कक्ष 0 7,075
शौचालय सुविधा युक्त इंजन केबिन 0 815
इंजन केबिन में आरामदायक सीटें 719 7826
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।