ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीपंजाब में दो इकाइयों पर छापेमारी, सौ करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति का पता चला

पंजाब में दो इकाइयों पर छापेमारी, सौ करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति का पता चला

नई दिल्ली। एजेंसी आयकर विभाग ने हाल ही में पंजाब की दो इकाइयों पर छापेमारी

पंजाब में दो इकाइयों पर छापेमारी, सौ करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति का पता चला
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 26 Oct 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। एजेंसी

आयकर विभाग ने हाल ही में पंजाब की दो इकाइयों पर छापेमारी के बाद करीब 150 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है। इनमें से एक साइकिल इकाई है, दूसरी इकाई छात्रों को विदेश भेजने और वीजा सेवाएं प्रदान करने का काम करती है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सीबीडीटी के मुताबिक, 21 अक्तूबर को साइकिल कारोबार में लगी इकाई की तलाशी ली गई। वहीं, 18 अक्तूबर को दूसरे समूह पर छापेमारी की गई। इस दौरान लगभग 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का पता चला। इन छापों के दौरान 2.25 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और दो करोड़ रुपये का सोना भी जब्त किया गया। दूसरा समूह जालंधर का है, जो छात्रों को विदेश भेजने और अध्ययन वीजा संबंधी सेवाएं प्रदान करने का काम करता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें