ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीअमेठी में पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी

अमेठी में पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली। एजेंसी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर...

अमेठी में पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 13 Dec 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। एजेंसी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर जनता को जागरूक करने के मकसद से पार्टी की ओर से शुरू किए गए 'जन जागरण अभियान' के तहत 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अमेठी में पदयात्रा करेंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर बताया कि इस पदयात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी। कांग्रेस ने महंगाई और अर्थव्यवस्था के 'कुप्रबंधन' के मुद्दों पर जनता को जागरूक करने तथा सरकार को घेरने के मकसद से गत 14 नवंबर से 'जन जागरण अभियान' शुरू किया है। वेणुगोपाल ने कहा, देश के आम लोग कांग्रेस के इस अभियान का समर्थन कर रहे हैं और एक नवंबर से चल रहे सदस्यता अभियान से भी जुड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी बांग्लादेश मुक्ति संग्राम और पाकिस्तान के खिलाफ जीत की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर 16 दिसंबर को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े