Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRahul Gandhi Highlights India s Coffee Potential During Colombia Visit
कॉफी की पैदावार में भारत के पास दुनिया में छाने की क्षमता: राहुल

कॉफी की पैदावार में भारत के पास दुनिया में छाने की क्षमता: राहुल

संक्षेप: दक्षिण अमेरिका की यात्रा पर गए राहुल गांधी ने कोलंबियाई कॉफी का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में भी बेहतरीन कॉफी की पैदावार करने की क्षमता है। उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें कॉफी...

Wed, 8 Oct 2025 11:17 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। दक्षिण अमेरिका की यात्रा कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोलंबियाई कॉफी का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि भारत में भी क्षमता है कि वह बेहतरीन कॉफी की पैदावार के जरिये दुनिया में अपना लोहा मनवा सके। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाल ही में कोलंबिया में थे। इस दौरान उन्होंने एक स्थान पर कोलंबियाई कॉफी तैयार करने के तरीके के बारे में जाना। उन्होंने बुधवार को अपने यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो जारी किया। राहुल गांधी ने कहा, पेरगामिनो (कोलंबियाई कॉफी चेन) में पेड्रो (नामक व्यक्ति) ने खुलासा किया कि कैसे कॉफी का हर कप विज्ञान और रचनात्मकता के बीच एक संवाद है, प्रतिबद्धता और पूरी लगन से आकार दिया गया एक संतुलन है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उनका कहना है, पूरे कोलंबिया में पांच लाख परिवार कॉफी की पैदावार न केवल फसल के रूप में करते हैं, बल्कि जीवन जीने के एक तरीके के रूप में करते हैं। उनका कौशल देश की पहचान है। कांग्रेस नेता ने कहा, वायनाड और कूर्ग की पहाड़ियों से लेकर अराकू और नीलगिरि तक भारत का भी यही वादा है। हमारी समृद्ध मिट्टी और उत्साही किसानों के साथ हमारे पास विशिष्ट कॉफी की वैश्विक पहचान बनाने की क्षमता है।