Rahul Gandhi Criticizes BJP at Karnataka Rally Promises to Empower Poor कांग्रेस का मॉडल गरीबों के जेब में पैसा डालना: राहुल गांधी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRahul Gandhi Criticizes BJP at Karnataka Rally Promises to Empower Poor

कांग्रेस का मॉडल गरीबों के जेब में पैसा डालना: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कर्नाटक में समर्पण संकल्प रैली में भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा धन और संसाधनों को कुछ अमीरों तक सीमित करना चाहती है, जबकि कांग्रेस गरीबों को सशक्त बनाना चाहती है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस का मॉडल गरीबों के जेब में पैसा डालना: राहुल गांधी

होसपेट (कर्नाटक), एजेंसी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां समर्पण संकल्प रैली में केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि धन और संसाधन चुनिंदा अमीर लोगों के पास जाएं, जबकि कांग्रेस चाहती है कि धन गरीबों के पास जाए। राहुल गांधी ने कर्नाटक में अपनी पार्टी की सरकार के दो साल पूरा होने के मौके पर उसकी उपलब्धियों गिनाईं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, आज कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार को दो साल पूरे हुए हैं। हमने चुनाव के समय कर्नाटक की जनता से वादे किए थे।

हमने जनता को पांच गारंटी दी थीं। तब नरेंद्र मोदी और भाजपा के लोगों ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ये काम नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा, हमने आपसे कहा था कि हम कर्नाटक के गरीबों के बैंक खाते में पैसा डालेंगे। आज, हजारों करोड़ रुपये सीधे आपके बैंक खाते में डाले जा रहे हैं। इस पैसे का उपयोग आप अपने बच्चों की शिक्षा के लिए, अपने स्वास्थ्य के लिए करें। हम यही चाहते थे कि आपका पैसा आपकी जेब में वापस आए। उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव के समय दी गई पांच गारंटी के वादे को पूरा करने के साथ ही एक लाख से अधिक भूमि-पट्टों का वितरण करके छठी गारंटी भी पूरी की गई है। कांग्रेस नेता ने दावा किया, भाजपा केवल गिने-चुने लोगों को भारत का पूरा धन दिलाना चाहती है, लेकिन हम चाहते हैं कि पैसा सीधे गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों की जेब में जाए। जब हम आपकी जेब में पैसा डालते हैं, तो वह पैसा बाजार में जाता है और इसके कारण उत्पादन बढ़ता है। चूंकि आप इस पैसे को अपने गांवों और शहरों में खर्च करते हैं इसलिए इससे कर्नाटक की अर्थव्यवस्था को फायदा होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के मॉडल के तहत पूरा पैसा दो-तीन अरबपतियों को दिया जाता है। ये अरबपति गांवों या कस्बों में पैसा खर्च नहीं करते, बल्कि वे लंदन, न्यूयॉर्क और अन्य जगहों पर अपने लिए संपत्तियां खरीदते हैं। राहुल गांधी ने दावा किया, भाजपा मॉडल में रोजगार खत्म होता है। कांग्रेस मॉडल में रोजगार पैदा होता है। भाजपा मॉडल में आप बीमार होते हैं तो कर्ज में डूब जाते हैं। कांग्रेस मॉडल में आप बीमार होते हैं तो आपकी जेब में इलाज के लिए पैसा होता है। भाजपा मॉडल में लोगों को निजी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में लाखों रुपये देने पड़ते हैं। कांग्रेस मॉडल में हम आपको पैसा देते हैं। इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और प्रदेश के कई मंत्री और कांग्रेस नेता मौजूद थे। -- छह गारंटी गिनाई राहुल गांधी ने कहा, पहली गारंटी गृहलक्ष्मी योजना के तहत 2,000 रुपये प्रति माह एक करोड़ महिलाओं को दिए जा रहे हैं। दूसरी गारंटी गृह ज्योति के तहत करोड़ों परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। तीसरी गारंटी अन्न भाग्य योजना के तहत चार करोड़ लोगों को 10 किलो अनाज दिया जा रहा है। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि चौथी गारंटी शक्ति योजना के अंतर्गत महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि पांचवीं गारंटी युवा निधि के तहत कांग्रेस सरकार राज्य के तीन लाख युवाओं को हर महीने 3,000 रुपये दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पात्र लाभार्थियों को एक लाख से अधिक भूमि-पट्टों का वितरण कांग्रेस सरकार द्वारा पूरी की गई छठी गारंटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।