Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRahul Gandhi Celebrates Second Anniversary of Bharat Jodo Yatra Promises Love and Unity
देश के हर कोने में प्रेम की आवाज पहुंचाना हमारा मकसद : राहुल गांधी

देश के हर कोने में प्रेम की आवाज पहुंचाना हमारा मकसद : राहुल गांधी

संक्षेप: नई दिल्ली में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की दूसरी वर्षगांठ पर कहा कि यह यात्रा भारतीयों के प्रेम को दर्शाती है। उन्होंने यात्रा के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा किया और कहा कि प्रेम नफरत पर विजय...

Sat, 7 Sep 2024 07:51 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को कहा कि इस यात्रा ने साबित कर दिया कि भारतीय स्वाभाविक रूप से प्रेम करने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि हमारा यह मकसद है कि देश के हर कोने में प्रेम की आवाज सुनाई दे। गांधी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे मौन की सुंदरता से रूबरू कराया। मैंने उत्साही भीड़ और नारों के बीच अपने साथ मौजूद व्यक्ति पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करना और उनकी बात सुनना सीखा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने कहा, उन 145 दिन में और उसके बाद के दो वर्ष में, मैंने विभिन्न पृष्ठभूमि के हजारों भारतीयों की बात सुनी। प्रत्येक व्यक्ति से ज्ञान हासिल किया। हर किसी ने मुझे कुछ नया सिखाया और सभी हमारी प्यारी भारत माता से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने साबित कर दिया कि भारतीय स्वाभाविक रूप से प्यार करने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा, जब मैंने यह यात्रा शुरू की थी तो कहा था कि प्रेम नफरत पर विजय प्राप्त करेगा और आशा भय पर जीत हासिल करेगी, आज हमारा मकसद एक ही है, यह सुनिश्चित करना कि भारत माता की आवाज, प्रेम की आवाज हमारे प्यारे देश के हर कोने में सुनाई दे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने सात सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की थी। 145 दिन की इस यात्रा का समापन 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में हुआ था। यात्रा के दौरान गांधी ने 12 जनसभाओं, 100 से अधिक नुक्कड़ सभाओं और 13 संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था। इस यात्रा में अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों ने हिस्सा लिया था।

--

कांग्रेस के लिए बड़ी बूस्टर खुराक थी यात्रा

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा पार्टी के लिए एक बड़ी बूस्टर खुराक थी और इसने देश की राजनीति में बदलाव की शुरुआत की। रमेश ने कहा, कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत के आज दो साल पूरे हो गए। उन्होंने कहा, इस यात्रा से अभूतपूर्व संपर्क और सामूहिकता की भावना पैदा हुई और यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए एक बड़ी बूस्टर खुराक थी। इसने हमारे देश की राजनीति में भी बदलाव की शुरुआत की। रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता ने जनवरी-मार्च 2024 के दौरान मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए प्रोत्साहित किया।