ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीपंजाब ने केंद्रीय मंत्री के सामने उर्वरकों की कमी का मुद्दा उठाया

पंजाब ने केंद्रीय मंत्री के सामने उर्वरकों की कमी का मुद्दा उठाया

नई दिल्ली। पंजाब के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने मंगलवार को केंद्रीय रसायन...

पंजाब ने केंद्रीय मंत्री के सामने उर्वरकों की कमी का मुद्दा उठाया
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 19 Oct 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। पंजाब के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने मंगलवार को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में उर्वरकों की कमी के मुद्दे को उठाया।

नाभा ने कहा कि तत्काल हस्तक्षेप की मांग पर मंडाविया ने डीएपी और एनपीके के पांच रैक और एसएसपी के दो रैक की आपूर्ति तीन से चार दिनों में पंजाब को करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब की मांग पर विचार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने नवंबर और दिसंबर में पर्याप्त यूरिया की आपूर्ति का भी आश्वासन दिया। नाभा ने कहा कि राज्य के पास 1 अक्तूबर, 2021 की स्थिति के अनुसार 74 हजार टन डीएपी का भंडार था। जबकि पिछले साल इस दौरान 3.63 लाख टन का भंडार था।

सरकार ने इस साल अक्तूबर में 2.75 लाख टन डीएपी की मांग की तुलना में केवल 1.97 लाख टन का आवंटन किया है। ऐसा माना जा रहा है कि गेहूं की बुवाई के समय जरूरी पोषक तत्व की कमी हो सकती है, क्योंकि इसमें केवल 20 से 25 दिन का समय बचा है। पंजाब ने अक्तूबर, 2021 के लिए 1.50 लाख टन अतिरिक्त डीएपी के तेजी से आबंटन की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें