ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीइजरायल की नई सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

इजरायल की नई सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

तेल अवीव, एजेंसी। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली इजरायल की नई सरकार...

इजरायल की नई सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 22 Jan 2023 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

तेल अवीव, एजेंसी। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली इजरायल की नई सरकार द्वारा न्यायिक व्यवस्था में बदलाव लाने संबंधी योजना का विरोध करने के लिए हजारों इजरायली नागरिक शनिवार रात तेल अवीव में एकत्रित हुए।

इजरायली मीडिया ने पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि लगभग 1,00,000 लोग प्रदर्शन कर रहे थे। नेतन्याहू ने विरोध के बावजूद न्यायिक व्यवस्था में बदलाव लाने का संकल्प लिया है। नेतन्याहू की सरकार पर दबाव तब बना, जब देश के अटॉर्नी जनरल ने नेतन्याहू को उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के बाद एक प्रमुख कैबिनेट सहयोगी को बर्खास्त करने को कहा। उच्चतम न्यायालय ने नेतन्याहू के कैबिनेट सहयोगी को कर अपराधों की सजा के कारण सरकारी पद पर आसीन होने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें