ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्ली मोटर वाहन नीति को लेकर जताया विरोध

मोटर वाहन नीति को लेकर जताया विरोध

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता हल्के मोटर वाहनों की नीति को लेकर व्यावसायिक वाहन चालकों...

 मोटर वाहन नीति को लेकर जताया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 27 Oct 2020 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

हल्के मोटर वाहनों की नीति को लेकर व्यावसायिक वाहन चालकों ने मंगलवार को समता स्थल पर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। राजधानी परिवहन पंचायत के बैनर तले प्रदर्शन का आयोजन हुआ था। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया। इसमें हल्के मोटर वाहनों की अलग परमिट नीति न होने से लेकर दिल्ली नंबर की टैक्सियों का एमसीडी टोल माफ कराने की मांग की गई है।

राजधानी परिवहन पंचायत के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा गति सीमा को लेकर लगातार चालान भेजे जा रहे है। हल्के और भारी वाहनों की नीति स्पष्ट न होने की वजह से बिना वर्दी के होने पर 20 हजार का चालान काटे जा रहे हैं, जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें