ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीसम्पत्ति विवाद में चलाई थीं गोलियां

सम्पत्ति विवाद में चलाई थीं गोलियां

नई दिल्ली कार्यालय संवाददाताप्रशांत विहार इलाके में वकील के सहायक प्रवीण नाम के युवक को गोली मारने के मामले में एसआई नरेंद्र ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों पहचान प्रदीप और नरेश...

सम्पत्ति विवाद में चलाई थीं गोलियां
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 04 Jun 2017 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली कार्यालय संवाददाताप्रशांत विहार इलाके में वकील के सहायक प्रवीण नाम के युवक को गोली मारने के मामले में एसआई नरेंद्र ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों पहचान प्रदीप और नरेश के रूप में हुई है। पूछताछ में मालूम हुआ कि दोनों आरोपी जमीन के विवाद में रोहिणी कोर्ट के अधिवक्ता वीरेंद्र को जान से मारने के लिए आए थे। दरअसल प्रदीप और विरेन्द्र का सन्नौठ गांव में प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रोहिणी सेक्टर-20 से गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि 29 मई को तीन बजे रोहिणी कोर्ट के सामने बाहरी रिंग रोड पर विरेन्द्र अपने सहायक प्रवीण से बातचीत कर रहे थे। इस बीच हमलप्रवीण, विरेन्द्र के ऑफिस में ही काम करता है। इस बीच दो बाइक सवार बदमाश उन पर गोली चला कर फरार हो गए। गोली प्रवीण के कंधे को छू कर निकल गई। पुलिस ने विरेन्द्र के प्रापर्टी विवाद को लेकर मामले की जांच शुरू की। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें