प्रधानमंत्री पैकेज : बठिंडा के एसएसपी समेत छह अफसरों को कारण बताओ नोटिस
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा...

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक के मामले को लेकर बेहद गंभीर है। मंत्रालय ने इस मामले में बठिंडा के एसएसपी समेत छह वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अधिकारियों ने यहां बताया कि बठिंडा के एसएसपी अजय मलूजा और पांच अन्य अधिकारी प्रधानमंत्री के 5 जनवरी को राज्य के दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार थे। उन्हें नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। गृह मंत्रालय आईपीएस अधिकारियों का काडर नियंत्रण प्राधिकार है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पंजाब पुलिस के कम से कम पांच अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जो प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान ड्यूटी पर थे। अन्य अधिकारियों की पहचान का तुरंत खुलासा नहीं किया गया, लेकिन सूत्रों ने कहा कि वे एसएसपी, डीआईजी और उससे ऊपर के रैंक के पुलिस अधिकारी हैं।
-
ये कार्रवाई संभव :
गृह मंत्रालय ने अपने कारण बताओ नोटिस के माध्यम से अधिकारियों से पूछा है कि अमानत में खयानत के कृत्यों के लिए उनके खिलाफ अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन और अपील), नियम, 1969 में तय अनुशासनात्मक कार्यवाही सहित कानून के तहत कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जाए। अधिकारियों का कहना है कि उक्त नियमों के तहत सजा में दोषी पाए जाने पर निलंबन, अनिवार्य सेवानिवृत्ति, निंदा और पदोन्नति रोकना शामिल है। हालांकि, इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पूरी जांच के बाद ही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।