ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीशिक्षकों की हड़ताल के बावजूद श्रीलंका में प्राथमिक विद्यालय फिर से खुलें

शिक्षकों की हड़ताल के बावजूद श्रीलंका में प्राथमिक विद्यालय फिर से खुलें

कोलंबो। एजेंसी श्रीलंका में शिक्षकों की जारी हड़ताल के बावजूद प्राथमिक स्कूल...

शिक्षकों की हड़ताल के बावजूद श्रीलंका में प्राथमिक विद्यालय फिर से खुलें
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 21 Oct 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कोलंबो। एजेंसी

श्रीलंका में शिक्षकों की जारी हड़ताल के बावजूद प्राथमिक स्कूल छह महीने के अंतराल के बाद गुरुवार को फिर से खुल गए। हालांकि शिक्षकों के साथ सरकार की बातचीत जारी है।

अधिकांश छात्र स्कूल खुलने के पहले ही दिन कक्षाओं से अनुपस्थित रहे। वेतन वृद्धि संबंधी बातचीत पर असंतोष जताते हुए शिक्षक और स्कूल के प्रधानाध्यापक भी कक्षाओं से दूर रहे।

एक शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधि महिंदा जयसिंघे ने कहा, हम 25 अक्तूबर को काम पर लौटेंगे और अपने अधिकार हासिल करने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल अप्रैल में श्रीलंका में सभी कक्षा में पढ़ाई निलंबित कर दी गयी थी। कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में स्थानांतरित कर दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें