Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPonting Predicts Australia s 3-1 Victory Over India in Test Series

खेल : क्रिकेट - भारत को 3-1 से हरा सकता है ऑस्ट्रेलिया : पोंटिंग

भारत को 3-1 से हरा सकता है ऑस्ट्रेलिया : पोंटिंग टेस्ट सीरीज दुबई।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Aug 2024 12:54 PM
share Share

भारत को 3-1 से हरा सकता है ऑस्ट्रेलिया : पोंटिंग टेस्ट सीरीज

दुबई। रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार दो टेस्ट सीरीज में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास साबित करने के लिए काफी कुछ होगा। उन्होंने कहा कि पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत सकती है।

पिछली दो सीरीज जीतीं : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों में टेस्ट सीरीज 2-1 के समान अंतर से जीती थी। वह अब 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज में विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। पोंटिंग ने ‘द आईसीसी रिव्यू में कहा, यह प्रतिस्पर्धी सीरीज होगी। यहां पिछली दो सीरीज में जो कुछ हुआ, उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पास घर में भारत के खिलाफ साबित करने के लिए काफी कुछ है।

32 साल बाद पांच टेस्ट : भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 1991-92 में पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी। तब भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। उन्होंने कहा, हम फिर पांच टेस्ट खेल रहे हैं जो इस सीरीज की दूसरी महत्वपूर्ण बात है। कुछ समय में हमने चार टेस्ट मैच की सीरीज खेली। हालांकि मुझे नहीं पता कि इस सीरीज में कुछ मैच ड्रॉ होंगे या नहीं।

पोंटिंग ने तेज गेंदबाज खलील अहमद को भी भारतीय टीम में रखने की वकालत की। वह दिल्ली कैपिटल्स में खलील के कोच रहे चुके हैं। उन्होंने कहा, खलील अहमद जैसे खिलाड़ी को इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम में होना चाहिए। वह हाल में जिम्बाब्वे में टी-20 सीरीज खेल कर लौटा है। भारत के लिए टीम में बाएं हाथ के किसी गेंदबाज को रखना अच्छा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें