ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीए और बी ब्लड ग्रुप वालों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा

ए और बी ब्लड ग्रुप वालों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा

राजधानी में लगातार जहरीली हवा से जूझ रहे लोग सावधान हो जाएं। एक रिसर्च के मुताबिक, प्रदूषण के कारण ए, बी और एबी ब्ल्ड ग्रुप वाले लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा है। वहीं, ओ ब्लड ग्रुप वालों को...

ए और बी ब्लड ग्रुप वालों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 16 Nov 2017 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी में लगातार जहरीली हवा से जूझ रहे लोग सावधान हो जाएं। एक रिसर्च के मुताबिक, प्रदूषण के कारण ए, बी और एबी ब्ल्ड ग्रुप वाले लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा है। वहीं, ओ ब्लड ग्रुप वालों को प्रदूषण से नुकसान की संभावना कम है। 2017 की अमेरिकी हार्ट एसोसिएशन की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। हवा खराब, सेहत बिगड़ी-पीएम 2.5 की मात्रा में मानक से 10 माइक्रोग्राम की बढ़ोतरी पर ए, बी और एबी ग्रुप वालों को हार्ट अटैक का खतरा 25 फीसदी तक बढ़ जाता है।-ओ ब्लड ग्रुप वालों में प्रत्येक 10 माइक्रोग्राम पीएम 2.5 की मात्रा बढ़ने पर यह खतरा 10 फीसदी तक ही बढ़ता है।-एबीओ जीन के कारण हार्ट अटैक का खतरा अधिक होता है। यह केवल ए, बी व एबी ग्रुप में पाया जाता है। -उपाय : बाहर जाने से बचना, घर पर ही व्यायाम करना और हार्ट की बीमारी से जुड़ी दवाओं का नियमित प्रयोग इस खतरे को काफी कम कर देता है।दिल्ली की हालत खराब-दिल्ली में प्रदूषण कणों की मात्रा अक्सर ही 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक दर्ज की गई है-पिछले दो सप्ताह से पीएम 2.5 का स्तर सामान्य से कई गुणा अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है37 फीसदी के करीब ओ ग्रुप ब्लड वालों की संख्या है भारत में 32 फीसदी के करीब बी ब्ल्ड ग्रुप वाले लोग हैं 22 प्रतिशत के करीब हैं ए ब्ल्ड ग्रुप वाले 8 फीसदी के लगभग हैं एबी ब्लड ग्रुप वाले

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें