Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीPolice team attacked in Shahdara five personnel including SHO injured

शाहदरा में पुलिस टीम पर हमला, एसएचओ समेत पांच कर्मी घायल

दुस्साहस - फायरिंग करने वाले बदमाशों को पकड़ने पहुंची थी पुलिस - पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Oct 2021 01:10 PM
share Share

नई दिल्ली। कार्यायल संवाददाता

शाहदरा के सीमापुरी में शनिवार को बदमाशों को पकड़ने पहुंची टीम पर उनके साथियों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। हमले में सीमापुरी थाने के एसएचओ पदम सिंह राणा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने मौके से एक आरोपी 24 वर्षीय मोइदुल शेख को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार, 33 वर्षीय शाह आलम पुराना सीमापुरी के एफ-ब्लॉक में सलमान चिकन कॉर्नर नाम से मीट की दुकान चलाते हैं। शाह आलम के भाई फिरोज के पास अनजान नंबर से कॉल कर गाली-गलौज की जा रही थी। फिरोज ने अपने भाई से बात कराई तो फोन करने वाले ने धमकी दी कि इलाके में दुकान चलानी है तो हम से बात करनी होगी, वरना अच्छा नहीं होगा। शाह आलम ने डर से कॉल काट दी। इसके बाद शनिवार को उनकी दुकान पर बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और गालियां देने लगे। विरोध पर गोली चला दी। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। आवाज सुनकर लोग दौड़े आरोपी बाइक से फरार हो गए।

वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस

फायरिंग की सूचना पर सीमापुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि तीनों बदमाश फायरिंग के बाद सीमापुरी के डी-ब्लॉक सब्जी मंडी के पास बंगाली गली में देखे गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में वहां पहुंची तो वहां रहने वाले लोग बदमाशों के बचाव में आ गए। उन्होंने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस दौरान सीमापुरी थाने के एसएचओ पदम सिंह राणा, एएसआई ओमपाल, एएसआई विजय कुमार, एएसआई महावीर और कांस्टेबल मुकेश घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाने से भारी पुलिस बल पहुंचा तो सभी आरोपी फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने एक आरोपी मोइदुल को पकड़ लिया। सभी घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें