ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीरश्मि शुक्ला पर मुकदमे के लिए पुलिस ने अनुमति मांगी

रश्मि शुक्ला पर मुकदमे के लिए पुलिस ने अनुमति मांगी

मुंबई पुलिस ने यहां एक अदालत में कहा है कि उसने आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला पर एक कथित फोन टैपिंग मामले में मुकदमे के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी...

रश्मि शुक्ला पर मुकदमे के लिए पुलिस ने अनुमति मांगी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 09 Aug 2022 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

फोन टैपिंग मामला

मुंबई, एजेंसी

मुंबई पुलिस ने यहां एक अदालत में कहा है कि उसने आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला पर एक कथित फोन टैपिंग मामले में मुकदमे के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मांगी है।

मुंबई की कोलाबा पुलिस मामले में जांच कर रही है। उसने इस साल अप्रैल में शुक्ला के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया था। हालांकि, मामले में सुनवाई कर रही मजिस्ट्रेट अदालत ने शुक्ला पर अभियोजन की अनुमति नहीं होने की वजह से अब तक आरोप-पत्र पर संज्ञान नहीं लिया है।

पुलिस ने 6 अगस्त को अदालत से कहा था कि उन्होंने शुक्ला के खिलाफ मामले में सीआरपीसी के संबंधित प्रावधानों के तहत केंद्र से मंजूरी मांगी है। किसी लोक सेवक पर अभियोजन के लिए सीआरपीसी की धारा 197 के तहत सक्षम प्राधिकार से मंजूरी जरूरी है, यदि कथित कृत्य का आधिकारिक कर्तव्य से सीधे कोई लेना-देना हो।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें