Police Officer Shot at During Encounter Suspect Arrested in Delhi सीलमपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश दबोचा, पिस्टल बरामद, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolice Officer Shot at During Encounter Suspect Arrested in Delhi

सीलमपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश दबोचा, पिस्टल बरामद

नई दिल्ली में सीलमपुर पुलिस ने हत्या के एक आरोपी तालिब को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी। आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद हुआ है। हत्या के मामले में पहले से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Dec 2024 06:16 PM
share Share
Follow Us on
सीलमपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश दबोचा, पिस्टल बरामद

-- पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी लगी गोली नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

सीलमपुर पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गोलीबारी के दौरान पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर एक गोली लगी थी। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त राकेश पावरिया ने बताया कि इसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा बरामद किया है। इस पर आर्म्स एक्ट, झपटमारी व चोरी के तीन अन्य मामले दर्ज मिले हैं। पुलिस को पिछले काफी समय से फरार इस आरोपी तालिब की तलाश थी। हत्या के मामले में पुलिस नाबालिग समेत दो आरोपियों को पहले ही पकड़ चुकी है। तालिब ने बालिग आरोपी आसिफ उर्फ तिम्मा व नाबालिग के साथ मिलकर राज किशोर की हत्या कर दी थी जबकि एक अन्य आरोपी लल्लन को चाकू से गोदकर घायल कर दिया था।

पुलिस के मुताबिक, मामले में एसएचओ सीलमपुर इंस्पेक्टर पंकज कुमार की टीम को सोमवार को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस टीम ने फिस फार्म, सर्विस के पास योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। देर रात करीब 1.40 बजे पुलिस को संदिग्ध दिखा तो उसे रोककर पुलिस ने पूछताछ करनी चाही। इसी बीच आरोपी ने तमंचा निकालकर गोली चला दी। पुलिस ने आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी तो आरोपी ने फिर से गोली चला दी और यह गोली हेड कांस्टेबल नवनीश की जैकेट में लगी। इसके बाद कांस्टेबल सचिन ने आरोपी के बायें पैर पर गोली मारकर उसे काबू कर लिया। इसके बाद उससे पिस्टल लेकर पुलिस टीम ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इसकी पहचान 20 वर्षीय तालिब के रूप में हुई है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।