मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो कुख्यात बदमाश दबोचे
::शिकंजा:: नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी जिला पुलिस ने रविवार तड़के मुठभेड़ के बाद

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी जिला पुलिस ने रविवार तड़के मुठभेड़ के बाद 80 आपराधिक मामलों में शामिल दो बदमाशों को पकड़ा है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगी है। वहीं, पुलिसकर्मी के बुलेटप्रूफ जैकेटों पर भी कुछ गोलियां लगी हैं। बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित कपूर और रिंकू के रूप में हुई है। रोहित द्वारका जिले का और रिंकू ख्याला थाने का घोषित बदमाश है। पुलिस उपायुक्त विचित्रवीर ने बताया कि रविवार तड़के करीब चार बजे जिला पुलिस को इलाके में दो कुख्यात बदमाशों के आने की सूचना मिली। पता चला कि आरोपी हथियार के बल पर लूटपाट करने आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कई टीमों को तैनात किया। तड़के करीब 4.30 बजे पुलिस को मादीपुर, पंजाबी बाग के पास दो संदिग्ध दिखाई दिए। एक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकना चाहा तो आरोपियों ने तमंचा निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने भी आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की और भागने की कोशिश कर रहे बदमाशों के पैरों में गोली मारकर उन्हें दबोच लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।