भाभी की हत्या में 23 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
पालघर में पुलिस ने 23 साल से फरार आरोपी मोहम्मद तरबेज मोहम्मद इदरीस अंसारी को गिरफ्तार किया। उसने 2002 में शबाना परवीन की हत्या कर उसके पांच महीने के बेटे का अपहरण किया था। आरोपी पिछले 20 साल से...

पालघर, एजेंसी भाभी की हत्या व भतीजे के अपहरण में बीते 23 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डोम्बीवली में 20 साल से अपनी पहचान बदलकर रह रहा था।
पुलिस के अनुसार वर्ष 2002 में विरार क्षेत्र में मोहम्मद तरबेज मोहम्मद इदरीस अंसारी ने अपने भाई की पहली पत्नी शबाना परवीन की हत्या कर दी थी और उसके पांच माह के बेटे को अगवा कर लिया था। इस मामले में उसके साथ उसके भाई की दूसरी पत्नी आफरीन बानो भी आरोपी थी जिसने वर्ष 2015 में ही आत्मसमर्पण कर दिया था। लेकिन अंसारी पिछले 23 सालों से फरार चल रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की अंसारी डोम्बीवली में अपनी पहचान बदलकर रह रहा है। जिसके बाद वहां छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।