प्रधानमंत्री आज नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की योजना पर चर्चा होगी। यह पीएम की सभी राज्यों के...

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नीति आयोग के शीर्ष निकाय शासी परिषद की 10वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मसौदे पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की पहली बड़ी बैठक होगी। अधिकारी ने कहा कि नीति आयोग के शीर्ष निकाय की बैठक में बजट 2025-26 में शुरू की गई पहलों और भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।