ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीप्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रिपरिषद के साथ 'चिंतन शिविर' में भाग लिया

प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रिपरिषद के साथ 'चिंतन शिविर' में भाग लिया

नई दिल्ली। एजेंसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ एक...

प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रिपरिषद के साथ 'चिंतन शिविर' में भाग लिया
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 21 Oct 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। एजेंसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। इसमें दो मंत्रियों ने शासन और नीति निर्माण पर केंद्रित प्रस्तुति दी।

मंत्रियों को शासन संबंधी मुद्दों की बेहतर समझ प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक को 'चिंतन शिविर' कहा गया, जो इस श्रृंखला की तीसरी बैठक थी। सूत्रों ने बताया कि प्रस्तुतीकरण में नीति निर्माण की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के तरीकों को रेखांकित किया गया। यह 'चिंतन शिविर' केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल नए मंत्रियों के लिए 'ओरियंटेशन' कार्यक्रम की तरह भी है। पिछली बैठक 28 सितंबर को हुई थी जिसमें केंद्रीय मंत्रियों गजेंद्र सिंह शेखावत तथा पीयूष गोयल ने परियोजनाओं के क्रियान्वयन, नीतियों और सरकार की घोषणाओं पर केंद्रित प्रस्तुतीकरण दिए। इससे पहले 14 सितंबर को हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्य क्षमता और समय प्रबंधन आदि पर प्रस्तुतीकरण दिए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें