PM Modi Honored for Success of Operations Sindoor and Mahadev at NDA Meeting राजग ने ऑपरेशन सिंदूर और महादेव के लिए पीएम मोदी को बधाई दी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPM Modi Honored for Success of Operations Sindoor and Mahadev at NDA Meeting

राजग ने ऑपरेशन सिंदूर और महादेव के लिए पीएम मोदी को बधाई दी

नोट : पहले...अमित शाह को सराहा...एक छोटा बॉक्स लगाया गया था। जिसे अब...प्रधानमंत्री मोदी ने

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Aug 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
राजग ने ऑपरेशन सिंदूर और महादेव के लिए पीएम मोदी को बधाई दी

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के लिए सम्मानित किया गया। मंगलवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री के पहुंचने पर सांसदों ने ‘भारत माता की जय और ‘हर हर महादेव के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माला पहनाकर प्रधानमंत्री का सम्मान किया। संसदीय दल को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पत्थर पर पैर मारने में माहिर है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर बहुत बड़ी भूल की, जिससे उनकी खुद की फजीहत हो गई।

उन्होंने कहा, ऐसा विपक्ष कहां मिलेगा जो खुद ही पत्थर पर पैर मारता हो। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, इस पर मैं क्या कहूं, जब सुप्रीम कोर्ट ने ही कह दिया। यह तो ‘आ बैल मुझे मार जैसी बात है। इतनी बड़ी फटकार और क्या होगी, जो सुप्रीम कोर्ट ने उनको लगाई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच अगस्त एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि इसी दिन जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया था। उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने संविधान का सही अर्थों में पालन किया है। राजग की महिला सांसद बैठक में दूसरी अग्रिम पंक्ति में बैठी थीं। इस दौरान नए सांसदों का प्रधानमंत्री से औपचारिक परिचय भी कराया गया। सशस्त्र बलों के साहस पर प्रस्ताव पारित बैठक में राजग ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस व अटूट प्रतिबद्धता पर एक प्रस्ताव भी पारित किया। प्रस्ताव में कहा गया कि अमेरिका द्वारा पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) घोषित करना तथा ब्रिक्स समिट में संयुक्त घोषणा पत्र के माध्यम से इस हमले की निंदा होना, पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत की कूटनीतिक विजय को दर्शाता है। मोदी के असाधारण नेतृत्व की सराहना राजग संसदीय दल ने कठिन समय में प्रधानमंत्री मोदी के असाधारण नेतृत्व की सराहना की। प्रस्ताव में कहा गया कि उनके अटूट संकल्प, दूरदर्शिता और मजबूत नेतृत्व ने न केवल राष्ट्र को उद्देश्यपूर्ण दिशा दी है, बल्कि भारतीयों के हृदय में एकता और गौरव की नई भावना भी जगाई है। प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि राजग संसदीय दल हमारे सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस और अटूट समर्पण को सलाम करता है, जिन्होंने इन अभियानों के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया। उनका समर्पण हमारे राष्ट्र की रक्षा के प्रति उनके अडिग निष्ठा को दर्शाता है। बैठक में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि और संवेदना भी अर्पित की गई। --- प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह को सराहा राजग संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि अमित शाह अब सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले केंद्रीय गृह मंत्री बन गए हैं। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने बैठक के बाद बताया, प्रधानमंत्री मोदी ने सहयोगी दलों को एकजुट करने और संसद में बेहतर समन्वय के लिए अमित शाह की भूमिका को सराहा। म्हस्के के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां भाजपा सत्ता में है, वहां गठबंधन भाजपा के नेतृत्व में काम करे और जहां सहयोगी दल सत्ता में हैं, वहां उनके नेतृत्व में कार्य किया जाए। अमित शाह ने सभी दलों को एक सूत्र में पिरोने और संसद को सुचारु रूप से चलाने में अहम भूमिका निभाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।