Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPM Modi Engages One Lakh Youth in Politics at Young Leaders Dialogue

मोदी आज ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 'विकसित भारत युवा नेताओं संवाद' में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक लाख गैर राजनीतिक युवाओं को राजनीति में लाना है। मोदी पूरे भारत के 3,000 युवा नेताओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on

- एक लाख गैर राजनीतिक युवाओं को सियासत में लाना मकसद - प्रधानमंत्री पूरा दिन प्रतिभागियों के साथ बिताएंगे

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में भाग लेंगे। वह पूरा दिन इसमें शामिल प्रतिभागियों के साथ बिताएंगे। यह कार्यक्रम बिना राजनीतिक संबंध वाले एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने के उनके (प्रधानमंत्री के) प्रयासों का हिस्सा है।

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित किया जा रहा है, जो स्वामी विवेकानंद की जयंती है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मोदी पूरे भारत के 3,000 युवा नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। मोदी ने एक्स पर कहा कि वह पूरा दिन अपने युवा मित्रों के साथ बिताएंगे। बातचीत और दोपहर के भोजन के दौरान वे विकसित भारत के निर्माण के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं से उनकी मुलाकात होगी उन्होंने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार, संस्कृति और अन्य चीजों के प्रति काफी जुनून दिखाया है। बयान में कहा गया है कि इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय युवा महोत्सव को पारंपरिक तरीके से आयोजित करने की 25 साल पुरानी परंपरा को तोड़ना है।

मालूम हो कि मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर बिना किसी राजनीतिक संबद्धता वाले एक लाख युवाओं को राजनीति में शामिल करने की बात कही थी। डायलॉग के ब्योरे में कहा गया है कि मोदी देश के भावी नेताओं को प्रेरित करने, प्रेरणा देने और सशक्त बनाने के लिए तैयार की गईं कई गतिविधियों में भाग लेंगे।

भारत के विकास के लिए 10 प्रस्तुतियां देंगे युवा

बयान में यह भी कहा गया है कि नवोन्मेषी युवा नेता प्रधानमंत्री के समक्ष भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण 10 अहम विषयगत क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली 10 पावरप्वाइंट प्रस्तुतियां देंगे। ये प्रस्तुतियां भारत की कुछ सबसे ज्वलंत चुनौतियों का समाधान करने के लिए युवा नेताओं द्वारा प्रस्तावित नवीन विचारों और समाधानों को दर्शाएंगी। वह 10 विषयों पर प्रतिभागियों द्वारा लिखे गए सर्वश्रेष्ठ निबंधों का एक संकलन भी जारी करेंगे। इन विषयों में प्रौद्योगिकी, स्थिरता, महिला सशक्तीकरण, विनिर्माण और कृषि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं।

30 लाख युवाओं में से 3,000 का चयन

डायलॉग में भाग लेने के लिए कुल 3,000 युवाओं का चयन किया गया है। यह चयन विकसित भारत चैलेंज के माध्यम से किया गया, जो देशभर के सर्वाधिक प्रेरित और गतिशील युवाओं की पहचान करने और उन्हें सामने लाने के लिए तैयार की गई और योग्यता-आधारित बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया है। इस चयन प्रक्रिया में लगभग 30 लाख युवाओं ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें