Piyush Goyal Discusses Investment Opportunities with Airbus Board in India एयरबस के साथ निवेश के मुद्दे पर चर्चा हुईःगोयल, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPiyush Goyal Discusses Investment Opportunities with Airbus Board in India

एयरबस के साथ निवेश के मुद्दे पर चर्चा हुईःगोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एयरबस के निदेशक मंडल के साथ बैठक की और निवेश के मुद्दों पर चर्चा की। एयरबस को इंडिगो और एयर इंडिया से 1,000 से अधिक विमानों के ऑर्डर मिले हैं। गोयल ने भारत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Oct 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
एयरबस के साथ निवेश के मुद्दे पर चर्चा हुईःगोयल

नई दिल्ली, एजेंसी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एयरबस के निदेशक मंडल के चेयरमैन रेने ओबरमैन एवं अन्य बोर्ड सदस्यों के साथ बैठक की और निवेश समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। एयरबस को इंडिगो, एयर इंडिया और कुछ अन्य कंपनियों से 1,000 से अधिक विमानों के ऑर्डर मिले हुए हैं। गोयल ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि भारत में काफी अवसर हैं। उन्होंने लिखा, 'भारत में सहयोग को और मजबूत करने और निवेश बढ़ाने की उनकी योजनाओं को प्रोत्साहित किया, जो भारत के वैमानिकी क्षेत्र की ताकत और क्षमता का प्रमाण है।

एयरबस की भारत के नागर विमानन और रक्षा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। कंपनी एच125 हेलीकॉप्टर के साथ सी-295 सैन्य विमानों के लिए दो अंतिम असेंबली लाइन भी स्थापित कर रही है। दोनों अंतिम असेंबली लाइन टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लि. के साथ मिलकर स्थापित की जा रही हैं। विमान विनिर्माता एयरबस के निदेशक मंडल (बोर्ड) की इसी सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में बैठक हुई। कंपनी ने छह दशक पहले भारत में परिचालन शुरू किया था। उसके बाद से यह भारत में उसकी पहली बोर्ड बैठक थी। एयरबस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गिलियम फाउरी ने मार्च में कहा था कि कंपनी भारत से कलपुर्जों और सेवाओं की वार्षिक खरीद में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी। यह 2030 से पहले दो अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।