खेल : पिंक लेडीज कप : जॉर्डन आज भिड़ेगी महिला फुटबॉल टीम
पिंक लेडीज कप : जॉर्डन आज भिड़ेगी महिला फुटबॉल टीम शारजाह। नए खिलाड़ियों से

पिंक लेडीज कप : जॉर्डन आज भिड़ेगी महिला फुटबॉल टीम शारजाह। नए खिलाड़ियों से सजी भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम नए मुख्य कोच क्रिस्पिन छेत्री के मार्गदर्शन में गुरुवार को यहां पिंक लेडीज कप में जॉर्डन के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। टूर्नामेंट में रूस और कोरिया भी भाग ले रहे हैं। भारतीय टीम में आशालता देवी और बाला देवी जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं जबकि कुछ युवाओं को मौका दिया गया है। भारत एशिया रैंकिंग में 13वें और विश्व में 69वें स्थान पर है जबकि जॉर्डन उपमहाद्वीप में 14वें और विश्व में 74वीं रैंकिंग पर है। दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मैच हुए हैं जिसमें दोनों ने एक-एक जीता और एक ड्रॉ रहा। इस महीने कोच नियुक्त किए गए छेत्री ने कहा, हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है लिहाजा यह रोचक मैच होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।