पीएफसी ने प्रदर्शन मूल्यांकन समझौते पर किए हस्ताक्षर
नई दिल्ली में, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पीएफसी ने बिजली मंत्रालय के साथ एक प्रदर्शन मूल्यांकन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक लक्ष्य रूपरेखा...

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पीएफसी ने बिजली मंत्रालय के साथ एक प्रदर्शन मूल्यांकन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत एक वार्षिक लक्ष्य रूपरेखा निर्धारित की जाएगी जिसके आधार पर वित्त वर्ष 2025-26 के लिए उसकी उपलब्धियों का आकलन किया जाएगा। सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी सीपीएसई (होल्डिंग एवं अनुषंगी दोनों) को समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करना आवश्यक है। समझौता ज्ञापन का उद्देश्य सहमत लक्ष्यों के सापेक्ष प्रमुख चयनित मापदंडों पर सीपीएसई के प्रबंधन के प्रदर्शन को मापना है, ताकि संगठन के महत्वपूर्ण प्रदर्शन संकेतकों में सुधार किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




