ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीऑन लाइन ठगी करने में एक गिरफ्तार

ऑन लाइन ठगी करने में एक गिरफ्तार

अपने आप को बैंक का कर्मचारी बताकर देशभर के लोगों से ऑन लाइन रकम उड़ाने वाले गैंग के एक बदमाश को शाहदरा जिला पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिषेक कुमार सिंह के रूप...

ऑन लाइन ठगी करने में एक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 30 Jan 2018 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

अपने आप को बैंक का कर्मचारी बताकर देशभर के लोगों से ऑन लाइन रकम उड़ाने वाले गैंग के एक बदमाश को शाहदरा जिला पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिषेक कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक एटीएम कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। गैंग के बाकी सदस्य मौके से फरार हो गए।

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद ने बताया कि सात जनवरी को दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में बदमाशों ने खुद को बैंक कर्मी बताकर उनके खाते से 78 हजार रुपये दूसरे खातों में ऑन लाइन ट्रांसफर कर लिये। जिले की साइबर सेल ने भी छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने बैंक के जरिये उन खातों की पड़ताल की जिनमें रुपये ट्रांसफर किए गए थे। जांच में यह पाया गया कि ये रुपये पश्चिम बंगाल और झारखंड में अलग-अलग ई-वॉलेट्स में ट्रांसफर हो रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें