ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीपीडी::::::यूपीटीईटी परीक्षा: ::99 केन्द्रों पर 80 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे

पीडी::::::यूपीटीईटी परीक्षा: ::99 केन्द्रों पर 80 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (टीईटी) 23 जनवरी को...

पीडी::::::यूपीटीईटी परीक्षा: ::99 केन्द्रों पर 80 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 19 Jan 2022 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (टीईटी) 23 जनवरी को लखनऊ के 99 केन्द्रों पर सख्त सुरक्षा के साथ होगी। लखनऊ में 80,604 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। बीते दिनों हुई टीईटी परीक्षा को पहली पाली में शुरू होने के बाद स्थगित कर दिया गया था क्योंकि तीन शहरों में व्हा‌ट्सएप पर पेपर लीक होने की जानकारी आ गई थी। इसके बाद से शासन के लिए परीक्षा को शुचितापूर्ण रूप से कराना चुनौती थी।

23 जनवरी के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ ही सर्विलांस सेल और परीक्षा पर्यवेक्षक और निरीक्षकों ने कमर कस ली है। परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी निगरानी के साथ ही परीक्षार्थियों को सघन जांच से गुजरना होगा। डीआईओएस डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि लखनऊ में टीईटी के लिए 99 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।

पहली पाली 10 से 12.30 बजे में 47,349 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली में कक्षा एक से पांच तक शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी प्रश्न पत्र हल करेंगे। वहीं दूसरी पाली दोपहर ढाई बज से शाम पांच बजे में 33,255 अभ्यर्थी कक्षा छह से आठ के शिक्षक बनने के लिए परीक्षा देंगे।

कोरोना के बीच परीक्षा चुनौती

कोरोना संक्रमण के बीच टीईटी परीक्षा को आयोजित करना किसी चुनौती से कम नहीं है। डीआईओएस ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल की निगरानी सख्ती के साथ की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही अभ्यर्थी मास्क लगाकार परीक्षा देंगे। सैनिटाजइर प्रत्येक केन्द्र पर उपलब्ध रहेगा। परीक्षाओं से पूर्व, पहली पाली और दूसरी पाली पर परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कमरे को सैनिटाइज कराया जाएगा।

-यूपीटीईटी परीक्षा 2021 पर एक नजर

शहर में बने परीक्षा केन्द्र: 99

पहली पाली में अभ्यर्थी- 47349

दूसरी पाली में अभ्यर्थी - 33255

परीक्षा से कितने समय पूर्व तक प्रवेश: 30 मिनट

प्रत्येक केन्द्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट

प्रत्येक केन्द्र पर दो पर्यवेक्षक

स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ रहेगा वीडियोग्राफर

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें