ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीपीडी:::अपडेट:::::किशनगंज: पथराव में एसपी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल

पीडी:::अपडेट:::::किशनगंज: पथराव में एसपी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल

-मतगणना केंद्र के बाहर लगी भीड़ को नियंत्रित कर रही थी पुलिस -आक्रोशित भीड़...

पीडी:::अपडेट:::::किशनगंज: पथराव में एसपी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 01 Dec 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

-मतगणना केंद्र के बाहर लगी भीड़ को नियंत्रित कर रही थी पुलिस

-आक्रोशित भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव, बल प्रयोग कर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

किशनगंज। संवाददाता

बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल के बाहर बुधवार को सड़क पर जुटी भीड़ नियंत्रित करने के दौरान उग्र हो गयी। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें पुलिस कप्तान कुमार आशीष समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। पथराव में एसपी को पैर में चोट आयी है जबकि उनके अंगरक्षक भी चोट लगी है।

बाजार समिति स्थिति मतगणना स्थल पर पोठिया प्रखंड के पंचायत चुनाव की मतगणना चल रही थी। इसको लेकर सड़क पर अत्यधिक भीड़ जुटने लगी। जब पुलिस भीड़ को हटाने लगी तो लोग उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव करने लगे। मौके पर पहुंचे एसपी कुमार आशीष ने पहले लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं मान रहे थे। पथराव में एसपी और उनके अंगरक्षक के अलावा आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को चोटें आयीं। घायलों में एसपी के अंगरक्षक अमर कुमार, पुलिस कर्मी भोला सिंह व कमलेश यादव शामिल हैं। बाद में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इसके बाद एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी भी मौके पर पहुंचे और भीड़ को खदेड़ा। इस दौरान वहां कुछ दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं। एसपी कुमार आशीष ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों के द्वारा पथराव किया गया था। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। कानून को हाथ मे लेने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें