ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीपीडी:::आईआईए और जेम के बीच एमओयू फाइनल

पीडी:::आईआईए और जेम के बीच एमओयू फाइनल

फोटो मनप्रीत सिंह जेम पोर्टल पर उद्यमी आसानी से कर सकेंगे पंजीकरण कार्यक्रम...

पीडी:::आईआईए और जेम के बीच एमओयू फाइनल
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 29 Dec 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो मनप्रीत सिंह

जेम पोर्टल पर उद्यमी आसानी से कर सकेंगे पंजीकरण

कार्यक्रम में जेम से जुड़ी समस्याओं का भी किया गया समाधान

बरेली। वरिष्ठ संवाददाता

आईआईए और गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (जेम) पोर्टल के बीच बुधवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इस एमओयू के होने से अब जेम पोर्टल पर उद्यमी आसानी से अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। पंजीकरण के बाद वो सरकारी विभागों के साथ अपने व्यवसाय को बढ़ा सकेंगे।

होटल बरेली पैलेस में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और जेम के एसीईओ व सीएफओ वाईके पाठक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा, आज के समय में जेम किसी भी सरकारी अथवा सरकारी साझेदारी से युक्त उपक्रम में किसी भी प्रकार की सप्लाई अथवा सेवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म बन चुका है। ऐसे में जेम के साथ आईआईए का करार हमारे उद्यमियों के लिए विकास की नई राह खोल देगा। सीएफओ वाईके पाठक ने भी इस पल को यादगार कहा। जेम बिजनेस फैसिलिटेटर प्रवीण वाधवानी ने उद्यमियों को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने और अपने उत्पाद बेचने के विषय में प्रशिक्षित किया। उद्यमियों को उत्पाद अपलोड करने, कैटलॉग प्रबंधन, ऑर्डर पूर्ति और इनवॉइस जनरेशन के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। जो लोग पहले से ही जेम पोर्टल पर पंजीकृत हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। आईआईए के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश गोयल ने संस्था और जेम के बारे में विचार से बताया। उन्होंने कहा कि अब उद्यमी जेम पर रजिस्ट्रेशन करवा कर ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ उठाएं। जेडी ऋषि रंजन गोयल ने भी जेम के लाभ बताए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें