
पीडी::::::लव जिहाद: फेसबुक पर शिवा बनकर की बात, असल में निकला सोहेब
संक्षेप: एटा। हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार को एक सनसनी लव-जिहाद का मामला सामने आया है।...
एटा। हिन्दुस्तान संवाद।
शुक्रवार को एक सनसनी लव-जिहाद का मामला सामने आया है। फेसबुक पर शिवा बनकर की दोस्ती करने वाला युवक असल में सोहेब निकला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को बरामद कर लिया है। जल्द ही पुलिस किशोरी के बयान भी दर्ज करेगी। घरवालों का आरोप है कि बेटी का जबरन धर्मांतरण कराना चाहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली नगर पहुंची मां ने बताया कि बेटी बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है और शांतिनगर स्थित कॉलेज में पढ़ती है। मां के अनुसार छह दिसंबर को बेटी स्कूल जाने की कहकर निकली थी उसके बाद से वह घर नहीं लौटी। अगले दिन सात दिसंबर को पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि पुलिस ने बेटी को तलाशने के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं की। मां के अनुसार बेटे ने बेटी की फेसबुक देखी। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। मां का आरोप है कि सोहेब खां पुत्र दिलशाद निवासी बिलारी मनकुला जनपद मुरादाबाद बेटी से फेसबुक पर शिवा बनकर बात करता था और बेटी को अपने जाल में फंसा लिया था। युवक कभी शिवा तो कभी सचिन नाम बताकर बात करता था। जानकारी के बाद पुलिस ने दो दिन पहले उसके पिता को उठाया था। जिसके बाद लड़का-लड़की भी हाथ लग गए है। लड़की को मुरादाबाद में कई जगहों पर रखा था। घरवालों का आरोप है कि युवक ने लड़की का माइंड वॉश करते हुए धर्मांतरण कराना चाहता था।
कोतवाली नगर पहुंची मां ने बताया कि लड़का बेटी का धर्म परिवर्तन कराना चाहता था। आरोप है कि नगर पुलिस ने धर्म परिवर्तन कानून के तहत कार्रवाई नहीं कर रही है। फिलहाल युवक पुलिस की हिरासत में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




