Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPCB Suspends NOC for Players to Participate in Foreign T20 Leagues
खेल : पीसीबी ने विदेशी टी-20 लीग के लिए एनओसी निलंबित की

खेल : पीसीबी ने विदेशी टी-20 लीग के लिए एनओसी निलंबित की

संक्षेप: पीसीबी ने विदेशी टी-20 लीग के लिए एनओसी निलंबित की इस्लामाबाद। पीसीबी ने पाक

Tue, 30 Sep 2025 04:02 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

पीसीबी ने विदेशी टी-20 लीग के लिए एनओसी निलंबित की इस्लामाबाद। पीसीबी ने पाक के बाहर टी-20 लीग में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों के सभी अनापत्ति प्रमाणपत्र निलंबित कर दिए हैं। बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी सुमैर अहमद सैयद ने नोटिस भेजकर खिलाड़ियों और एजेंटों को इस फैसले की जानकारी दी। नोटिस में लिखा है, पीसीबी अध्यक्ष की स्वीकृति से, लीग और अन्य विदेशी टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के सभी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) अगले आदेश तक स्थगित किए जाते हैं। बोर्ड के दृष्टिकोण से, इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और घरेलू प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

प्रमुख घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता, कायदे-आजम ट्रॉफी भी अक्तूबर में शुरू होने वाली है, जो 22 सितंबर से स्थगित कर दी गई थी।