Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPawan Bartwal Wins First Round at World Boxing Championship for India
खेल : विश्व मुक्केबाजी : बर्तवाल पहले दौर में जीते

खेल : विश्व मुक्केबाजी : बर्तवाल पहले दौर में जीते

संक्षेप: विश्व मुक्केबाजी : बर्तवाल पहले दौर में जीते लिवरपूल। पवन बर्तवाल ने विश्व

Thu, 4 Sep 2025 06:37 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

विश्व मुक्केबाजी : बर्तवाल पहले दौर में जीते लिवरपूल। पवन बर्तवाल ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पुरुषों के 55 किग्रा वजन वर्ग के पहले दौर में गुरुवार को ब्राजील के माइकल डगलस दा सिल्वा ट्रिनडाडे को हराकर भारत के अभियान की शुरुआत की। बर्तवाल ने पेरिस ओलंपियन और 2023 पैन अमेरिकी खेलों के रजत पदक विजेता को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया। भारत के पदक के दावेदार मुक्केबाज हितेश गुलिया (70 किग्रा), अभिनाश जामवाल (65 किग्रा), दो बार की चैंपियन निकहत जरीन (51 किग्रा) और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा) को अच्छा ड्रॉ मिला है जिससे ये शुरुआती दौर में कड़े प्रतिद्वंद्वियों के सामने नहीं होंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गुलिया, जामवाल और लवलीना को शुरुआती दौर में बाई मिली है जबकि निकहत का सामना अमेरिका की जेनिफर लोजाना से होगा। मीनाक्षी हुड्डा (48 किग्रा), पूजा रानी (80 किग्रा), नुपुर श्योराण (80 किग्रा), जादूमणि सिंह मंडेंगबाम (50 किग्रा), सचिन सिवाच (60 किग्रा), लक्ष्य चाहर (80 किग्रा) और जुगनू अहलावत (85 किग्रा) अन्य मुक्केबाज हैं जिन्हें पहले दौर में बाई मिली है।