ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीआचार्य भिक्षु अस्पताल में शराब के नशे में मरीज मचाया हंगामा

आचार्य भिक्षु अस्पताल में शराब के नशे में मरीज मचाया हंगामा

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

आचार्य भिक्षु अस्पताल में शराब के नशे में मरीज मचाया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 09 Apr 2018 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता आचार्य भिक्षु अस्पताल में रविवार रात शराब के नशे में एक मरीज ने जमकर हंगामा किया। उसने ड्यूटी पर तैनात सीएमओ के साथ अभद्रता की और रोकने के प्रयास में महिला गार्ड को धक्का दे दिया। हालांकि, आरोपी मरीज के माफी मांग लेने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया गया।घटनाक्रम के अनुसार, आरोपी मरीज अपनी पत्नी को लेकर रविवार रात दस बजे अस्पताल पहुंचा था। मगर उसका कहना था कि डॉक्टर उसकी पत्नी का इलाज नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर उसने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि उसने ड्यूटी पर तैनात सीएमओ डॉ. सुनील पर भी हाथ उठाने की कोशिश और एक महिला गार्ड को भी धक्का दे दिया। पूरी घटना एक अस्पतालकर्मी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली है। अस्पताल की मेडिकोलीगल रिपोर्ट में भी आरोपी के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। इस मामले की जानकारी अस्पताल के एमएस को भी दी गई है और घटना के बाद से ही अस्पताल के डॉक्टरों में काफी रोष है। बता दें कि शनिवार को भी अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ गाली-गलौज की गई थी। अस्पताल की रेजिडेंट यूनियन भी कई बार एमएस को सुरक्षा के लिए पत्र लिख चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 100 से ज्यादा डॉक्टरों के साथ अभ्रदता अस्पताल की रेजिडेंट यूनियन के एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस साल 3 महीनों में 100 से ज्यादा डॉक्टरों के साथ अभद्रता के मामले सामने आ चुके हैं। सात मामले ऐसे हैं, जिनमें एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। वहीं, अस्पताल के एमएस डॉ. भास्कर वर्मा ने बताया कि वह सुरक्षा को लेकर डायरेक्टर हेल्थ मिशन को पत्र लिख चुके हैं। उन्होंने 91 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की मांग की है, अभी अस्पताल में महज 41 सुरक्षाकर्मी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें