Pat Cummins Advises Young Cricketer Sam Constas Amidst Australian Team s Challenges खेल : सैम ज्यादा ना सोचो, अपने खेल का आनंद लो : कमिंस, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPat Cummins Advises Young Cricketer Sam Constas Amidst Australian Team s Challenges

खेल : सैम ज्यादा ना सोचो, अपने खेल का आनंद लो : कमिंस

मेलबर्न डायरी मेलबर्न, एजेंसी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Dec 2024 05:21 PM
share Share
Follow Us on
खेल : सैम ज्यादा ना सोचो, अपने खेल का आनंद लो : कमिंस

मेलबर्न डायरी मेलबर्न, एजेंसी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने की चुनौतियों को अच्छी तरह से समझते हैं। उन्होंने 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को ज्यादा नहीं सोचने और अपने खेल का पूरा आनंद लेने की सलाह दी है। कमिंस से पूछा गया कि जब उन्होंने 18 साल की उम्र में टेस्ट में पदार्पण किया था तो वह कैसा महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा, मैंने कुछ समय तो यह सोचने में बिताया कि मैं यहां क्यों और कैसे हूं और यह सब कुछ इतनी जल्दी कैसे हो गया। मुझे याद है कि मैं वास्तव में काफी उत्साहित था। मुझे लगता है कि सैमी के मामले में भी इस सप्ताह ऐसा होने वाला है। आप खेल में बने रहना चाहते हैं। आपको खेल का पूरा आनंद लेना होता है और ज्यादा नहीं सोचना होता है। सैमी को भी मेरा यही संदेश है। मैं सच में 18 साल की उम्र में ऐसा ही महसूस कर रहा था। मैं वास्तव में तब काफी उत्साहित था।

कोहली-पंत पेश कर सकते हैं चुनौती : कोहली और पंत अभी तक भले ही अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम उनका पूरा सम्मान करती है। कमिंस का मानना है कि बाकी बचे दो टेस्ट मैच में ये खिलाड़ी उनके सामने चुनौती पेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा, वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि वे किसी मुकाम पर हमारे लिए चुनौती पेश कर सकते हैं। कमिंस से पूछा गया कि क्या भारतीय कप्तान रोहित की खराब फॉर्म का ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिलेगा तो उन्होंने पिछली बार कार्यवाहक कप्तान रहाणे के मेलबर्न लगाए गए शतक को याद किया। उन्होंने कहा, ऐसा कहना बहुत मुश्किल है। मुझे याद है कि कुछ साल पहले रहाणे ने यहां शतक जमाया था। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच हमेशा रोमांचक होता था। पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच शानदार रहा था।

----------------

हेड ने निडर होगा किया बुमराह का सामना : चैपल

मेलबर्न। अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर ग्रेग चैपल का मानना ​​है कि ट्रेविस हेड वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उनका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ प्रदर्शन उनके निडर दृष्टिकोण और बल्लेबाजी के ऑस्ट्रेलियाई तरीके का जीवंत उदाहरण है। चैपल ने अपने कॉलम में लिखा, वर्तमान सीरीज में बुमराह के खिलाफ हेड का प्रदर्शन उनके निडर दृष्टिकोण का उदाहरण है। अन्य बल्लेबाज जहां बुमराह के अपरंपरागत एक्शन, तेज गति और लगातार सटीक गेंदबाजी के सामने संघर्ष कर रहे हैं वहीं हेड ने उन्हें किसी भी अन्य गेंदबाज की तरह लिया। हेड ने मजबूत इरादों के साथ बुमराह का सामना किया। उनके खिलाफ रन बनाने का प्रयास करके न सिर्फ उनके खतरे को कम किया बल्कि उनकी लय भी बिगाड़ी। शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने और फुल लेंथ गेंदों को ड्राइव करने की उनकी क्षमता उल्लेखनीय है, जिससे उनकी प्रगति का पता चलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।