पसमांदा मुस्लिम संगठन ने की शांति की अपील, युवाओं से कहा- किसी भी उकसावे में न आएं
ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महासंघ (एआईपीएमएम) ने बरेली में हुई लाठीचार्ज की घटना की निंदा की और युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की। संगठन ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा खान के उकसावे भरे बयानों पर सरकार...

विकल्प हेडिंग: पसमांदा मुस्लिम संस्था ने की सद्भाव की अपील - एआईपीएमएम ने बरेली में हुई लाठीचार्ज की घटना की निंदा की नई दिल्ली, एजेंसी। आई लव मोहम्मद अभियान को लेकर उपजे विवाद के बीच पसमांदा मुसलमानों के संगठन ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महासंघ (एआईपीएमएम) ने रविवार को बरेली में हुई लाठीचार्ज की घटना की निंदा की। साथ ही युवाओं से अपील की कि वे किसी भी ऐसी गतिविधि में शामिल न हों जिससे शांति और सद्भावना को नुकसान पहुंचे। महासंघ ने बयान जारी कर कहा कि कानपुर विवाद की सच्चाई यह है कि जिलाधिकारी, एसएसपी, शहर काजी, इमामों और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक के बाद प्रशासन ने स्पष्ट किया था कि बैनर व पोस्टर फाड़ने की एफआईआर का आई लव मोहम्मद लिखने से कोई संबंध नहीं है।
बयान में आरोप लगाया गया कि कुछ मौलाना, राजनीतिक नेता और तथाकथित बुद्धिजीवी जानबूझकर इस मुद्दे को भड़का रहे हैं और राजनीतिक एजेंडा साध रहे हैं। संगठन ने कहा कि बरेली में शुक्रवार की नमाज के बाद भड़काऊ भाषण और हिंसा भड़काने की कोशिश के कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई युवक घायल हो गए। महासंघ ने सवाल उठाया कि मौलाना तौकीर रजा खान के लगातार उकसावे भरे बयानों पर सरकार की ओर से ठोस कार्रवाई न होना गंभीर चिंता का विषय है। अपील में संगठन ने कहा, वर्तमान हालात ठीक नहीं हैं, इसलिए पसमांदा मुस्लिम समाज विशेष रूप से विरोध-प्रदर्शन और टकराव से दूर रहे। हम प्रशासन से भी अनुरोध करते हैं कि वह निष्पक्ष और संतुलित रुख अपनाए ताकि हालात सामान्य हो सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




