ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीराजस्थान में ऑक्सीजन की मांग लगभग पांच गुना बढ़ी

राजस्थान में ऑक्सीजन की मांग लगभग पांच गुना बढ़ी

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच चिकित्सकीय ऑक्सीजन...

राजस्थान में ऑक्सीजन की मांग लगभग पांच गुना बढ़ी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 27 Apr 2021 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जयपुर, एजेंसी।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच चिकित्सकीय ऑक्सीजन की मांग बीते तीन महीने में लगभग पांच गुना बढ़कर 31,425 सिलेंडर प्रतिदिन हो गई है।

राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने की भरसक कोशिश कर रही है। इसके तहत अलवर में 1,000 ऑक्सीजन सिलेंडर की क्षमता का नया संयंत्र लगाया गया है, जबकि राजसमंद में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा 1,200 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता का संयंत्र अगले सप्ताह शुरू होने की संभावना है। राज्य में तीन महीने पहले ऑक्सीजन की खपत लगभग 6,500 सिलेंडर प्रतिदिन थी, जो फिलहाल बढ़कर 31,425 सिलेंडर प्रतिदिन हो गई है। चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि ऑक्सीजन के प्रबंध के लिए राज्य सरकार ने युद्धस्तर पर प्रयास किए हैं। आपात स्थिति को देखते हुए जामनगर (गुजरात) से ऑक्सीजन टैंकरों की वायु मार्ग से आपूर्ति की गई है। उन्होंने कहा कि समय पर ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ऑक्सीजन टैंकर में जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं और वाहनों की निगरानी राज्य नियंत्रण कक्ष से की जा रही है। ऑक्सीजन की औद्योगिक आपूर्ति पूर्णतः बंद कर दी गई है।

-----

गहलोत ने सोनिया गांधी को दी हालात की जानकारी

कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की और उन्हें राज्य की परिस्थितियों की जानकारी दी। गहलोत ने राज्य में दवाओं, ऑक्सीजन व गैस टैंकरों की कमी के बारे में भी गांधी से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि राजस्‍थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्‍य के तीन वरिष्‍ठ मंत्रियों का एक समूह मंगलवार को नई दिल्‍ली गया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े