संसद भवन की लॉबी में पानी टपकने पर विपक्ष ने घेरा
विपक्ष के कई नेताओं ने नए संसद भवन की एक लॉबी में पानी के रिसाव को लेकर गुरुवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सदस्यों ने कहा कि पहले पेपर लीक...
- कांग्रेस ने लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव लाने को नोटिस दिया
नई दिल्ली, एजेंसी। विपक्ष के कई नेताओं ने नए संसद भवन की एक लॉबी में पानी के रिसाव को लेकर गुरुवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सदस्यों ने कहा कि पहले पेपर लीक हुआ और अब संसद के भवन में ‘लीक हो गया है।
कांग्रेस के लोकसभा सदस्य मणिकम टैगोर ने ‘एक्स पर नए संसद भवन की एक लॉबी में छत से पानी रिसने और उसे इकट्ठा करने के लिए रखी बाल्टी का एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव लाने के लिए एक नोटिस भी दिया। टैगोर ने कहा, बाहर पेपर लीक और अंदर वाटर लीक (पानी का रिसाव)। संसद लॉबी में हाल ही में पानी का रिसाव नई इमारत बनने के ठीक एक साल बाद मौसम की स्थिति से जुड़ी इसकी क्षमता को उजागर करता है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने ‘एक्स पर पोस्ट किया, इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। यादव ने कहा, जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनाई गई डिजाइन का हिस्सा होता है या फिर…...। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी संसद लॉबी से पानी टपकने को लेकर सरकार को घेरा।
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने दावा किया कि कुछ घंटों की बारिश के बाद देश की राजधानी की हालत खराब हो गई। उन्होंने एक्स पर कहा, संसद से लेकर सड़कों तक सब कुछ पानी में डूबा हुआ है। 100 साल पहले बने पुराने संसद भवन में कभी कोई रिसाव नहीं हुआ, लेकिन एक साल पहले बनी नई संसद से रिसाव शुरू हो गया है।
--
लोकसभा सचिवालय ने दिया स्पष्टीकरण
लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर नई संसद भवन की लॉबी में रिसाव पर स्पष्टीकरण दिया है। इसमें कहा गया है कि भवन की लॉबी के ऊपर गुंबद के शीशे को फिक्स करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एडहेसिव थोड़ा हट गया, जिससे लॉबी में पानी का मामूली रिसाव हुआ था। सचिवालय ने कहा कि किसी तरह का जल जमाव नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।