राज्यसभा: बैंकिंग कानून संशोधन पर चर्चा में उठे कई सवाल
राज्यसभा में बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने कई सवाल उठाए। कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने लोन माफी और मेहुल चोकसी के भागने का मुद्दा उठाया। भाजपा सांसद अरुण सिंह...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राज्यसभा में बुधवार को बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने कई सवाल उठाए। चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने मेहुल चोकसी के देश से भागने का मुद्दा उठाया। गोहिल ने कहा इस विधेयक से पांच कानूनों में बदलाव होगा, पर इसे लागू करने की मंशा ठीक होनी चाहिए। उन्होंने कहा, अधिकारियों को ईमानदारी बरतनी होगी। सरकार बैंकों का कर्ज लेकर भागने वालों को माफी दे रही है। गोहिल ने कहा, इन लोगों को रोका जा सकता था। बैंकों में चार नॉमिनी रखने की सुविधा मिलेगी:
भाजपा के अरुण सिंह ने कहा कि इस विधेयक से जमाकर्ताओं को सुविधा मिलेगी और बैंकों के कामकाज में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की पहल से करोड़ों लोगों को बैंकिंग सेवा से जोड़ा गया है। करीब 54 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। विधेयक से बैंकों में चार नॉमिनी रखने की सुविधा मिलेगी।
आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने बैंकों के माध्यम से डेटा मार्केटिंग का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हमारे माता-पिता हाल-चाल पूछें या न पूछें लेकिन हर रोज कई कॉल्स आ जाती हैं कि क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो गया है, ये लोन अप्रूव हो गया है। ये डेटा उनके पास आता कहां से है। उन्होंने कहा, लोगों के डेटा की सुरक्षा भी जरूरी है। उन्होंने बैलेंस चार्ज से लेकर लोन पर प्री क्लोजर चार्ज, नॉमिनी चेंज कराने पर चार्ज का मुद्दा भी उठाया।
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान लोन माफी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि खास आदमी और आम आदमी के बीच भेदभाव का खेल चल रहा है। आम आदमी लोन नहीं चुका पाता तो रिकवरी एजेंट्स तोड़-फोड़ करते हैं, डराते-धमकाते हैं। वहीं, अमीरों के लोन राइट ऑफ हुए हैं, आंकड़े वित्त मंत्री के पास होंगे।
टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने चर्चा के दौरान मनरेगा भुगतान का मुद्दा उठाया। इसपर उपसभापति ने उन्हें टोंक तो उन्होंने कहा कि क्या पश्चिम बंगाल के लिए अलग नियम है। उपसभापति ने कहा कि ऐसा नहीं है, नियम सबके लिए समान है। टीएमसी सांसद ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री की प्रशंसा नहीं कर रहा हूं इसलिए मुझे बोलने से रोका जा रहा है। बंगाल की आवाज को दबाया जा रहा है। बसपा सांसद रामजी ने कहा की बैंकों में फर्जी खाते कैसे खुल रहे हैं। इन फर्जी खातों से लेन-देन कैसे हो रहा है। साइबर अपराधी इन फर्जी खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।