Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीOpposition Attacks Government in Rajya Sabha over Budget BJP Defends Decisions

बजट आम लोगों से जुड़े मुद्दों का हल करने में नाकाम रहा: विपक्ष

राज्यसभा में विपक्ष ने सरकार पर बजट पर निशाना साधा, जबकि भाजपा ने निर्णयों की रक्षा की। बजट में महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे उठाए गए, जबकि सरकार ने गरीब, किसान, युवा के लिए कदम उठाए।

बजट आम लोगों से जुड़े मुद्दों का हल करने में नाकाम रहा: विपक्ष
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 03:17 PM
हमें फॉलो करें

नई दिल्ली, एजेंसी। राज्यसभा में बुधवार को विभिन्न विपक्षी दलों ने सरकार पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि मौजूदा वित्त वर्ष का बजट महंगाई, बेरोजगारी सहित आम लोगों से जुड़े मुद्दों का हल करने में नाकाम रहा। वहीं सत्ता पक्ष ने जोर दिया कि इस बजट में गरीब, किसान, युवा एवं समाज के सभी तबकों का ख्याल रखा गया है। उच्च सदन में विनियोग (संख्यांक दो) विधेयक 2024 और जम्मू कश्मीर विनियोग (संख्यांक तीन) विधेयक 2024 पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस सदस्य शक्तिसिंह गोहिल ने खेती से जुड़ी चीजों पर जीएसटी लगाए जाने का विरोध किया।

विपक्ष ने बहिर्गमन किया

अन्नाद्रमुक सदस्य एम थंबीदुरै ने तमिलनाडु के मछुआरों का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में हुए घेाटालों की जांच कराने की भी मांग की। अन्नाद्रमुक सदस्य जब अपनी बात रख रहे थे, उसी दौरान नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ बोलने का प्रयास किया लेकिन सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें अनुमति नहीं दी। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और कुछ देर बाद विपक्ष के सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए।

बजट बिना सोचे-समझे तैयार किया गयाः राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि बजट बिना सोचे-समझे और विशेषज्ञों से परामर्श किए बिना तैयार किया गया और यही कारण है कि सरकार को पूंजीगत लाभ कर के संबंध में संशोधन लाना पड़ा। उन्होंने जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी हटाने की मांग की।

...

सरकार के निर्णयों से विनिर्माण में प्रगतिः भाजपा

भाजपा सदस्य भुवनेश्वर कालिता ने कहा कि इस सरकार की प्राथमिकता सामाजिक न्याय है और बजट में रोजगार पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के विभिन्न कदमों के कारण विनिर्माण क्षेत्र में खासी प्रगति हुई है और मोबाइल फोन जैसे क्षेत्र में देश पहले नंबर पर है। उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी वजह से कई शहरों में व्यापक बदलाव महसूस किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें