ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीसंभलें, जब बड़ा नाम दिखाकर 'छोटे' में दाखिला लें स्कूल

संभलें, जब बड़ा नाम दिखाकर 'छोटे' में दाखिला लें स्कूल

- दिल्ली अभिभावक संघ को मिली एक शिकायत में स्कूल अपनी छोटी शाखा में अधिक फीस के साथ ले रहा...

संभलें, जब बड़ा नाम दिखाकर 'छोटे' में दाखिला लें स्कूल
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 14 Jan 2018 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

अपने बच्चे का नामी और इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला कराने के ख्वाहिशमंद अभिभावकों की इस इच्छा का स्कूल अलग ही ढंग से फायदा उठा रहे हैं। करीब 23 अभिभावकों का आरोप है कि दक्षिणी दिल्ली के एक नामी स्कूल ने उनके बच्चों को अपनी प्रसिद्ध शाखा के नाम पर दूसरे नाम से चल रहे संसाधनहीन छोटे स्कूल में दाखिला दे दिया। अभिभावक स्कूल के इस कदम से खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

अभिभावकों ने दिल्ली अभिभावक संघ को दी शिकायत में कहा है कि उन्होंने अपने बच्चे का नामी इंटरनेशनल स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन किया था। स्कूल ने उनके बच्चों को अपनी दूसरी शाखा में दाखिला देने की बात कही जो एक प्री स्कूल है। आरोप है कि स्कूल ने उनसे न सिर्फ वहां की फीस ज्यादा ली बल्कि उन्हें उसकी मान्यता के बारे में भी नहीं बताया। सिर्फ दो शिक्षिकाएं, एक खेल शिक्षक और एक सुरक्षाकर्मी के भरोसे यह छोटा स्कूल चल रहा है। अब अभिभावकों के सामने कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। हालांकि, स्कूल ने अभिभावकों को इतना भरोसा दिलाया है कि पहली कक्षा से उनके बच्चों को बड़े स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा।

कई साल से सामने आ रही ऐसी धांधली

दिल्ली अभिभावक संघ की अध्यक्ष अपराजिता का कहना है कि दिल्ली भर से स्कूल की इस तरह की धांधलेबाजी कई सालों से सामने आ रही है। इसमें स्कूल के साथ सरकारी मशीनरी की मिलीभगत साफ जाहिर होती है। इन अभिभावकों से कहा जाता है कि पहली कक्षा के बाद बड़ी शाखा में स्थानांतरित किया जाएगा। लेकिन बाद में इस बात पर जोर दिया जाता है कि पहली और दूसरी कक्षा भी वहीं पढ़ाई जाएगी। सवाल यह है कि जब आपको उस प्ले स्कूल में प्राइमरी स्कूल चलाने की अनुमति नहीं है तो स्कूल किस आधार पर वहां पहली और दूसरी कक्षाएं चला रहे हैं।

द्वारका के एक अभिभावक अनिल यादव ने इस मामले में बताया कि उन्होंने अपने बच्चे का दाखिला द्वारका के एक नामी स्कूल में कराया था। स्कूल ने वादा किया था कि पहली कक्षा में स्कूल बच्चे का स्थानांतरण बड़े स्कूल में करेगा। लेकिन, उसे प्री स्कूल में ही पहली कक्षा पढ़ाई गई।

नामी स्कूल में दाखिला लेने जा रहे हैं तो ध्यान दें

- इंटरनेट से स्कूल की पूरी जानकारी लें, देखें कि क्या उनका प्री-प्राइमरी स्कूल मान्यता प्राप्त है

- फॉर्म जमा करने के बाद अगर स्कूल दूसरी शाखा में जाने को कहता है तो स्कूल से लिखित में लें कि पहली कक्षा से मुख्य शाखा में स्थानांतरण किया जाएगा

- प्री प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करें। वहां के अभिभावकों से बात करें कि उनके बच्चे पहली-दूसरी में भी तो प्री प्राइमरी स्कूल में नहीं पढ़ रहे

- स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था का स्वयं निरीक्षण करें। स्कूल में नर्सरी में संभालने के लिए प्री प्राइमरी में कितने शिक्षक, सहायक और सुरक्षाकर्मी तैनात हैं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें