ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीअब डीयू की डिग्री में नहीं होगी नाम की गलती

अब डीयू की डिग्री में नहीं होगी नाम की गलती

- जब जब परीक्षा फार्म भरेगा छात्र तब तब उसे मिलेगा सुधार का मौका

अब डीयू की डिग्री में नहीं होगी नाम की गलती
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 20 Jan 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

छात्रों की डिग्री में नाम की गलती न हो इसके लिए डीयू के परीक्षा विभाग ने एक पाठ्यक्रम पूरा करने के बीच बार-बार उसे अपने परीक्षा फार्म में संशोधन का मौका दिया है।

डीयू के डीन एग्जामिनेशन प्रो. डीएस रावत ने बताया कि आमतौर पर छात्रों की डिग्री पर हिंदी में गलत नाम प्रकाशित हो जाते हैं, क्योंकि यह गलती कई कारणों से होती है। यह नाम कॉलेजों से आते हैं। लेकिन अब परीक्षा फार्म में छात्रों के लिए इस तरह से संशोधन किया गया है कि छात्र परीक्षा फार्म में ही नामांकन संख्या और हिंदी तथा अंग्रेजी नाम लिखना अनिवार्य होगा। यह सूचना ही प्रवेश पत्र, अंक पत्र और डिग्री में भी आएगी। यदि शुरुआत में किसी छात्र ने गलती कर दी तो उसे तब तक सुधार का मौका मिलेगा जब जक वह परीक्षा फार्म भरेगा। इससे छात्रों को इसे सुधारने का पर्याप्त समय मिलेगा। अभी हम कॉलेज से डाटा लेते हैं और उसे फिजिकली वैरिफाई कराते हैं। इससे समय और संसाधन दोनों अधिक लगता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें