Noida Party Brawl Leads to Assault Car Damage and Death Threats संपादित---कार का शीशा तोड़ने के बाद जान से मारने की धमकी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNoida Party Brawl Leads to Assault Car Damage and Death Threats

संपादित---कार का शीशा तोड़ने के बाद जान से मारने की धमकी

नोएडा में पार्टी के दौरान विवाद के बाद मयूर विहार में हर्ष साहू पर चार-पांच लोगों ने लात-घूसे और डंडों से हमला किया। आरोपियों ने हर्ष की कार का शीशा तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। हर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 Sep 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
संपादित---कार का शीशा तोड़ने के बाद जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। नोएडा में पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद मयूर विहार में एक शख्स से मारपीट, कार का शीशा तोड़ने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। दरअसल, नोएडा में चल रही पार्टी के दौरान विवाद होने पर पीड़ित हर्ष साहू ने अपने स्टाफ को वहां से जाने को कह दिया। इससे नाराज स्टाफ हिमांशु गुप्ता ने ऑफिस के व्हाट्सऐप ग्रुप में पहले अभद्र शब्दों का प्रयोग करके बदसुलूकी की। बाद में पार्टी से वापस लौट रहे हर्ष साहू पर अपने चार-पांच साथियों के साथ लात-घूसे व डंडे से हमला करके घायल कर दिया।

आरोपियों ने पीड़ित के कार का शीशा भी तोड़ दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल हर्ष साहू को पहले उपचार के लिए जीवन अनमोल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे धर्मशिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, 36 वर्षीय हर्ष साहू अपने परिवार के साथ मयूर विहार फेज-वन में रहते हैं। वह नोएडा में एक कंपनी में काम करते हैं। 21 सितंबर की रात नोएडा सेक्टर-38 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में ऑफिस के कर्मचारियों के साथ पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान हिमांशु गुप्ता बदतमीजी करने लगा। इस पर हर्ष ने उसे समझाकर वहां से जाने को कहा। उस वक्त वह मौके से चला गया। रात करीब 2 बजे हर्ष व उसके साथी दो अलग-अलग कार से घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान तड़के करीब 3:30 बजे वह मयूर विहार पॉकेट एक के गेट संख्या तीन के पास पहुंचे। वहां हिमांशु अपने चार-पांच साथियों के साथ पहले से लाठी-डंडे लेकर खड़ा था। उन्होंने हर्ष की कार पर पत्थर फेंककर कार का शीशा तोड़ दिया। हर्ष ने गाड़ी से नीचे उतरकर बातचीत करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।