नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता
शाहदरा के कृष्णा नगर में रहने वाले एक बुजुर्ग से कार का ऑनलाइन बीमा कराने के बहाने 9 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज मामले की जांच शुरू की।
पीड़ित 68 वर्षीय चतुर मुकुट परिवार के साथ कृष्णा नगर के बी-ब्लॉक में रहते हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि एक महिला ने कॉल कर खुद को बीमा कंपनी का कर्मचारी बताया और कार का ऑनलाइन बीमा कराने का ऑफर दिया। इसके बाद महिला ने व्हाट्सएप पर कुछ दस्तावेज भेजे और ऑनलाइन भुगतान करने को कहा। पीड़ित ने पेटीएम से नौ हजार रुपये खाते में भेज दिए लेकिन उसके बाद महिला का नंबर बंद हो गया। जब पीड़ित ने बीमा कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया तब ठगी का पता चला।