Hindi Newsएनसीआर Newsनई दिल्लीnight curfew will be lifted in delhi ddma meeting on corona kejriwal will attend
दिल्ली में हटेगा नाइट कर्फ्यू? आज DDMA की अहम बैठक, जानें राजधानी में

दिल्ली में हटेगा नाइट कर्फ्यू? आज DDMA की अहम बैठक, जानें राजधानी में

संक्षेप: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया गया था। शुक्रवार को LG अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद...

Fri, 4 Feb 2022 07:14 AMAnkit Ojha एजेंसी, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया गया था। शुक्रवार को LG अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। दिल्ली में स्कूल खोलने और नाइट कर्फ्यू हटाने को लेकर इस मीटिंग में चर्चा हो सकती है। 

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।


बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। न केवल राजधानी में बल्कि पूरे देश में नए मामलों में कमी आई है। 13 जनवरी को दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए थे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यही तीसरी लहर की पीक थी और इसके बाद केस कम होने शुरू हो गए। 13 जनवरी को 28 हजार से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए थे और पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी के पार पहुंच गया था। 

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक डीडीएमए की बैठक में स्कूलों केसाथ जिम, स्पा औऱ अन्य जगहों पर छूट देने का भी विचार किया जा सकता है। दिल्ली सरकार ने सिफारिश की थी कि अब राजधानी में कोविड की स्थिति में सुधार है इसलिए स्कूल खोल देने चाहिए। सामान्य रूप से स्कूल खुलने से छात्रों को भी राहत मिलेगी। 


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक दिल्ली के 1600 से अधिक पैरंट्स ने उनको पत्र लिखकर कहा कि स्कूलों को खोल देना चाहिए। 28 दिसंबर को दिल्ली में स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया था। 


पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2668 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां कोरोना की संक्रमण दर 4.3 फीसदी है। 24 घंटो में कोरोना से 13 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक 25,932 लोगों की जान कोरोना ले चुका है। इस समय दिल्ली में ऐक्टिव मरीज 13630 हैं। इनमे से 9581 मरीज होम आइसोलेश में हैं।
 

Ankit Ojha

लेखक के बारे में

Ankit Ojha
अंकित ओझा पिछले 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अंकित ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से स्नातक के बाद IIMC नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेस्क पर कार्य करने का उनके पास अनुभव है। इसके अलावा बिजनेस और अन्य क्षेत्रों की भी समझ रखते हैं। हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी और उर्दू का भी ज्ञान है। डिजिटल के साथ ही रेडियो और टीवी के लिए भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।