एनआईए ने कश्मीर में हिजबुल आतंकी की संपत्ति जब्त की
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शुक्रवार को कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी नासिर रशीद भट की संपत्ति जब्त की। यह कार्रवाई कुलगाम के सरपंच शब्बीर अहमद मीर की हत्या के मामले की जांच के...
नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कश्मीर में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े एक आंतकी की संपत्ति शुक्रवार को जब्त की है। एनआईए की ओर से दिए गए एक बयान में कहा गया है कि कुलगाम के अडूरा गांव के सरपंच की लक्षित हत्या से संबंधित मामले की जांच के तहत इस आतंकी की संपत्ति जब्त की गई है। आरोपी की पहचान नासिर रशीद भट के रूप में हुई है और शोपियां जिले के तेंगपुरा गांव में स्थित उसके घर को कुर्क किया गया है। जम्मू के एनआईए विशेष न्यायाधीश के आदेश पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1947 की धारा 33 (1) के तहत भट की संपत्ति जब्त की गई है।
जांच एजेंसी ने कहा कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के अन्य आतंकियों के साथ मिलकर भट लोगों में आतंक फैलाने के उद्देश्य से 11 मार्च, 2022 को सरपंच शब्बीर अहमद मीर की हत्या में लिप्त था। सरपंच हत्या मामले की जांच कुलगाम पुलिस से एनआईए को सौंपी गई थी। एनआईए को मामले की जांच के दौरान पता चला कि हिजबुल ने एक बड़ी साजिश रचकर इस लक्षित हत्या को अंजाम दिया था, जिससे वे भारत की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा को भंग कर सके। एनआईए ने इस हत्या की संबंध में दायर किए गए आरोपपत्र में छह आरोपियों का उल्लेख किया है और उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।