लॉरेंस गिरोह की मदद करने वाले के खिलाफ चार्जशीट
केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है, जो आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर आतंकी साजिशें रच रहे थे। राहुल सरकार समेत 22...

केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों को देश से भागने और पासपोर्ट हासिल करने में फर्जी दस्तावेजों का इंतजाम करने वाले एक और आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यह मामला भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के साथ मिलकर रची गई आतंकी साजिश से संबंधित है। दिल्ली में पटियाला हाउस स्थित एनआईए की विशेष अदालत में शनिवार को दाखिल अपने पांचवें आरोपपत्र में जांच एजेंसी ने राहुल सरकार पर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में गिरोह के सदस्यों की मदद करने का आरोप लगाया है।
एनआईए द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि इस मामले में राहुल सरकार समेत 22 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है। इनमें से राहुल समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार फरार हैं। गिरोह के सदस्यों को देश से भागने में सहायता करने के अलावा, राहुल सरकार उनके लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बैंक पासबुक जैसे जाली पहचान दस्तावेज तैयार करने और उनका इंतजाम करने में भी शामिल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




