ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीएनआईए ने आठ आतंकियों के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र

एनआईए ने आठ आतंकियों के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र

-सोशल मीडिया के जरिए युवकों को बहकाने का आरोप नई दिल्ली, एजेंसी। सीधे-साधे

एनआईए ने आठ आतंकियों के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 28 Jan 2022 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

-सोशल मीडिया के जरिए युवकों को बहकाने का आरोप

नई दिल्ली, एजेंसी।

सीधे-साधे युवकों को प्रतिबंधित आंतकी संगठन आईएसआईएस में भर्ती कराने, आतंकी गतिविधियों में भाग और फंडिंग के लिए तैयार किए जाने के मामले में आईएसआईएस के केरल मॉड्यूल मामले में आठ आतंकियों के खिलाफ एनआईए ने शुक्रवार को आरोपपत्र दाखिल किया है। इन पर आरोप है कि ये युवाओं को आंतकी संगठन में शामिल होने के लिए बहका रहे थे। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दीप्ति मारला, मोहम्मद वकार लोन, मिजहा सिद्दीकी, शिफा हारिस, उबैद हमीद मत्ता, मदेश शंकर, अम्मार अब्दुल रहिमान और मुज़म्मिल हसन भट नामजद हैं।

एनआईए ने एक आरोपी केरल के मोहम्मद अमीन और उसके साथियों की आतंकी गतिविधियों को लेकर पिछले साल मार्च में मामला दर्ज किया था जो 'टेलीग्राम', 'हूप' और 'इंस्टाग्राम' जैसे विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर आईएसआईएस के कई दुष्प्रचार चैनल चला रहा था। इसका मकसद आईएसआईएस की हिंसक जिहादी विचारधारा का प्रचार, कट्टरता फैलाने और आईएसआईएस मॉड्यूल में नए लोगों को शामिल किया जाना था। इस मामले में पिछले साल तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। ये सभी आठों आरोपी प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस से संबंधित हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें